घर में रखा है चिप्स का पैकेट? मिनटों में बना लें  मजेदार चाट, स्वाद चखकर कहेंगे वाह!

 12 Aug 2023

By: Aajtak.in

स्नैक्स में छोटी-मोटी भूख भगाने के लिए हम चिप्स का पैकेट खरीदकर रखते हैं.

Chips Chaat 

अगर आपके पास चिप्स का पैकेट है तो आप इसकी मजेदार चाट बना सकते हैं. इससे चिप्स का स्वाद दोगुना हो जाएगा. 

Credit: Getty Images

आधा प्याज 1 चम्मच धनिया आधा नींबू चुटकीभर काला नमक चुटकीभर चाट मसाला चुटकीभर लाल मिर्च पाउडर आधा चम्मच सिरका

Ingredients

सबसे पहले पैकेट में से चिप्स निकालकर एक बाउल में कर लें.

Credit: chief-foodie-officer

अब इस बाउल में प्याज और हरा धनिया काटकर डालें.

अब इसमें मसाले और सिरका डालकर हाथों से अच्छी तरह मिक्स कर दें.

Credit: chief-foodie-officer

आपकी चिप्स की टेस्टी चाट तैयार है. खाएं और मजे करें.

Credit: chief-foodie-officer