14 Aug. 2025
Photo: AI generated
वजन घटाने के लिए न्यूट्रिशनिस्ट और डाइटिशियन अक्सर हेल्दी सीड्स खाने की सलाह देते हैं, क्योंकि इनमें कई जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो वजन कम करने और हेल्दी रहने में मदद करते हैं.
Photo: Freepik
इन सीड्स में सबसे ज्यादा नाम चिया सीड्स और फ्लैक्स सीड्स का लिया जाता है. ऐसे में लोगों के मन अक्सर यह सवाल आता है कि तेजी से वजन कम करने के लिए इनमें से कौन ज्यादा बेहतर है?
Photo: AI generated
साल्विया हिस्पानिका नामक पौधे से मिलने वाले छोटे-छोटे काले या सफेद दाने चिया सीड्स कहलाते हैं.
Photo: AI generated
अलसी के पौधे के बीज जो फाइबर और ओमेगा-3 फैटी एसिड से भरपूर होते हैं, फ्लैक्स सीड्स कहलाते हैं.
Photo: AI generated
जहां 2 चम्मच चिया सीड्स में लगभग 138 कैलोरी, 12 ग्राम कार्ब्स, 10 ग्राम फाइबर, 4 ग्राम प्रोटीन और 9 ग्राम फैट होता है. वहीं, 2 चम्मच फ्लैक्स सीड्स में लगभग 120 कैलोरी, 8 ग्राम कार्ब्स, 7 ग्राम फाइबर, 3 ग्राम प्रोटीन और 9 ग्राम फैट होता है.
Photo: AI generated
चिया सीड्स फाइबर, प्रोटीन और ओमेगा-3 से भरपूर होते हैं. ये पानी सोखकर जेल जैसा बन जाते हैं जिससे इन्हें खाने के बाद लंबे समय तक पेट भरा रहता है. इतना ही नहीं फाइबर से भरपूर चिया सीड्स खाने से डाइजेशन भी बेहतर रहता है और क्रेविंग कम होती है जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.
Photo: AI generated
फ्लैक्स सीड्स फाइबर, हेल्दी फैट और लिग्निन नाम के एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होते हैं. ये डाइजेशन सिस्टम को बेहतर करते हैं, कब्ज की समस्या दूर करते हैं और लंबे समय तक शरीर में एनर्जी बनाए रखते हैं. फ्लैक्स सीड्स हार्मोन को बैलेंस और भूख को कंट्रोल करते हैं जिससे वजन कम करने में मदद मिलती है.
Photo: AI generated
चिया सीड्स और फ्लैक्स सीड्स, वजन घटाने के लिए दोनों ही फायदेमंद हैं. जहां, चिया सीड्स भूख कंट्रोल और ओमेगा-3 के लिए थोड़ा बेहतर हैं, तो वहीं, हार्मोन बैलेंस और एंटीऑक्सीडेंट के लिए फ्लैक्स सीड्स ज्यादा फायदेमंह हैं.
Photo: AI generated
ऐसे में वजन घटाने के लिए आप दोनों को अपनी डाइट में सही मात्रा में शामिल कर सकते हैं ताकि आपको दोनों के फायदे मिल सकें.
Photo: AI generated