चिया सीड्स और सब्जा के बीज में हो रहे हैं कन्फ्यूज़? यहां पहचानें अंतर

 20 June 2023

By: Aajtak.in

पानी में भिगोकर चिया और सब्जा दोनों ही सीड्स का सेवन किया जाता है.

Chia seeds bs basil seeds

Credit: Freepik

वेट लॉस में मददगार इन दोनों बीजों में कई लोग कन्फ्यूज़ हो जाते हैं. तो आइए जानते हैं सब्जा और चिया सीड्स में क्या फर्क है.

Weight Loss Seeds

Credit: Freepik

चिया (Chia Seeds) सीड्स मेक्सिकों में पाए जाते हैं. यह बीज टकसाल परिवार के एक सदस्य हैं जो रेगिस्तानी पौधे साल्विया हिस्पानिका के हैं.

Credit: Freepik

सब्जा के बीज (Basil) तुलसी की एक प्रजाति के पौधे से मिलते हैं. इसको सब्जा बीज, स्वीट बेसिल (Sweet Basil) के नाम से भी जाना जाता है.

मुख्य अंतर यह है कि सब्जा के बीज काले रंग के और दिखने में गोल होते हैं जबकि चिया के बीज ग्रे, सफेद, काले रंग और आकार में अंडाकार होते हैं.

Credit: Freepik

चिया सीड्स के मुकाबले सब्जा के बीज आकार में थोड़े बड़े होते हैं.

तुलसी के बीज चबाए जाते हैं, इन्हें कच्चा नहीं खाया जा सकता. वहीं, चिया के बीज कच्चे खाने पर क्रंची लगते हैं.

Credit: Freepik

इसके अलावा, चिया के बीज और तुलसी के बीज दोनों ही पानी को अच्छी तरह से सोख लेते हैं, लेकिन तुलसी के बीज को भिगोकर या तरल में खाना चाहिए, जबकि चिया के बीज को भिगोने की जरूरत नहीं है.