इंटरनेट पर इस समय जो मॉर्निंग रूटीन सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है वो चिया सीड्स का पानी पीना है. इसे लेकर हेल्थ से जुड़े कई दावे भी किए जा रहे हैं और फिल्म स्टार्स तक इसका सेवन कर रहे हैं.

Photo: AI-generated

कहा जाता है कि चिया सीड्स को पानी में मिलाकर सुबह सबसे पहले पीने से पेट भरा हुआ लगता है और डाइजेशन सही तरीके से होता है और एनर्जी मिलती है

Photo: freepik

चलिए जानते हैं कि क्या सच में चिया सीड्स का पानी डाइजेशन और वेट लॉस के लिए फायदेमंद है या ये सिर्फ एक इंटरनेट ट्रेंड है, जिसे लोग बस फॉलो किए जा रहे हैं.

Photo: AI-generated

एक रिसर्च में पाया गया है कि चिया सीड्स अपने वजन से 12 गुना ज्यादा लिक्विड को सोख सकते हैं जिससे एक जेल बनता है. इसकी वजह से ये बॉडी को हाईड्रेटेड रखने और डाइजेशन में हेल्प करते हैं. 

Photo: AI-generated

लॉस एंजिल्स के डाइटिशियन जेमी मोक कहते हैं कि चिया सीड को भिगोकर पीने से ये आसानी से पच जाते हैं और शरीर को इनमें मौजूद पोषक तत्व अच्छे से मिल जाते हैं.

Photo: AI-generated

ओमेगा-3, फाइबर और प्रोटीन से भरपूर चिया सीड को सुपरफूड में शामिल किया जाता है. फाइबर होने की वजह से ये आंत के लिए अच्छे होते हैं.

Photo: AI-generated

चिया सीड्स में मौजूद फाइबर डाइजेशन प्रोसेस स्लो कर सकता है, इसके साथ ब्लड शुगर को कंट्रोल करने और कोलेस्ट्रॉल को कम करने की शक्ति रखता है.

Photo: freepik

गैस्ट्रोएंटेरोलॉजिस्ट डॉ. सौरभ सेठी के मुताबिक, चिया सीड्स को भिगोने से पेट फूलने की दिक्कत कम हो सकती है और ये इंटेस्टाइन यानी आंत की हेल्थ में सुधार ला सकता है.

Photo: AI-generated

एक रिसर्च में 800 से ज्यादा युवाओं पर किए गए 14 क्लिनिकल ट्रायल में पाया गया कि रोजाना चिया सीड के इस्तेमाल से ब्लड प्रेशर कम होता है और कमर भी पतली होती है, वो भी बिना ज्याद वेट लॉस किए.

Photo: AI-generated

चिया सीड में भरपूर मात्रा में क्वेरसेटिन और क्लोरोजेनिक एसिड जैसे एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो शरीर में सूजन को कम करने में मदद करते हैं. इसके अलावा ये हार्ट से जुड़ी बीमारियों में भी गुणकारी है.

Photo: AI-generated

चिया सीड्स को लेकर एक्सपर्ट्स का कहना है कि ये हाइड्रेशन, डाइजेशन, हार्ट हेल्थ और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में काम आता है, लेकिन ये कोई जादू नहीं है, बस रोजाना पीने से ये सेहत के लिए फायदेमंद होता है.

Photo: AI-generated