ये लाल रोटी खाएं और ब्लड शुगर घटाएं! शेफ संजीव कपूर ने बताई डायबिटिक फ्रेंडली रेसिपी

29 July 2025

Photo: AI generated/Instagram@sanjeevkapoor

मशहूर शेफ संजीव कपूर की रेसिपीज जानना सभी को बहुत पसंद होता है. वह सभी व्यंजनों को बहुत ही शानदार करह से बनाने के तरीके बताते हैं. 

Photo: Instagram/@sanjeevkapoor

अब उन्होंने एक बार फिर एक आसान और हेल्दी रेसिपी शेयर की है जो खासतौर पर डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद है. 

Photo: Instagram/@sanjeevkapoor

संजीव कपूर ने बताया है कि कैसे आप रागी की रोटी को बिना ज्यादा मेहनत के नरम और स्वादिष्ट बना सकते हैं. 

Photo: Instagram/@sanjeevkapoor

शेफ की मानें तो रागी की रोटी बनाने से पहले अगर आप रागी के आटे में गर्म पानी, थोड़ा सा तेल या घी और नमक डालकर उसे गूंधते हैं, तो रोटियां न सिर्फ मुलायम बनती हैं बल्कि ज्यादा पोषक तत्वों से भरपूर भी होती हैं.

Photo: AI Generated

आज के समय में जब ब्लड शुगर कंट्रोल करना और हेल्दी खाना खाना बहुत जरूरी हो गया है, ऐसे में यह फाइबर से भरपूर रेसिपी गेहूं की रोटी का एक बेहतर और लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाला ऑप्शन है.

Photo: AI Generated

रागी की रोटी बनाने के लिए आपको 1 कप रागी/नचनी का आटा, छिड़कने के लिए स्वादानुसार नमक, 1 बड़े चम्मच तेल की जरूरी होगी. 

Photo: AI Generated

मुलायम रागी की रोटी बनाने के लिए एक नॉन-स्टिक पैन में 2 कप पानी गरम करें. नमक और तेल डालकर उबाल आने दें. आंच धीमी करें, बाजरे का आटा डालें और अच्छी तरह मिलाएं. 

Photo: AI generated

आंच बंद कर दें, मिलाएं, ढक दें और 10-15 मिनट के लिए ठंडा होने के लिए रख दें. वर्कटॉप पर थोड़ा तेल लगाएं, उस पर बाजरे का आटा रखें और अच्छी तरह गूंध लें. आटे को बराबर भागों में बांटकर पेड़े का आकार दें.

Photo: AI generated

पेड़ों पर थोड़ा सा आटा छिड़कें और रोटी बेल लें. एक नॉन-स्टिक तवा गरम करें. उस पर एक-एक करके रोटियां रखें और हर तरफ 2-3 मिनट तक सेकें. रोटियों को सीधी आंच पर रखें और फुलाएं. आपकी गरमागरम रोटी तैयार है. 

Photo: AI Generated