गैस चूल्हे या इंडक्शन पर तो ठीक है लेकिन सोचिए अगर कोई आपसे कहे कि कपड़े प्रेस करने वाली आइरन से आपको कुकिंग करनी है, तो क्या आप कर पाएंगे?
Credit: Freepik
आइरन से कुकिंग करना नामुमकिन लगता है लेकिन आपको यह जानकर हैरानी होगी कि सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड वायरल हो रहा है.
Credit: Unsplash
दरअसल, बटर पेपर की मदद से आप आइरन से टेस्टी सैंडविच तैयार कर सकते हैं. इसके लिए ना आपको चूल्हे की जरूरत होगी ना इंडक्शन की ना ही किसी बर्तन की. आइए जानते हैं-
Credit: Unsplash
इसके लिए सबसे पहले 2 ब्रेड की स्लाइस लें. एक स्लाइस पर चीज, मेयोनीज, चिली फ्लेक्स और ऑरेगिनो डालकर फैला लें.
Credit: Pixabay
अब ब्रेड की दूसरी स्लाइस इसके ऊपर रख दें. स्लाइस के दोनों तरफ पिघला हुआ बटर स्प्रैड कर दें.
Credit:: Freepik
अब चीज टोस्ट को बटर पेपर से फोल्ड कर दें. इसके बाद आइरन चालू करें और सैंडविच के ऊपर प्रेस करते जाएं.
Credit: nehadeepakshah Instagram
थोड़ी ही देर में आपकी ब्रेड क्रिस्पी हो जाएगी और आपको चीज टोस्ट बेहद टेस्टी लगेगा.
Credit: nehadeepakshah instagram