घर पर आसानी से बन जाएगा Cheese, नहीं होगी खरीदने की जरूरत

23 Sep 2023

By: Aajtak.in

अगर डिश पर एक्स्ट्रा चीज़ मिल जाए तो स्वाद का मजा दोगुना हो जाता है. अगर आप घर में कुछ बना रहे हैं तो यकीनन चीज बाजार से खरीदकर लाते होंगे.

Tips to make cheese

Credit: Getty Images

आपको जानकर हैरानी होगी चीज बनाने की रेसिपी इतनी सरल होती है कि आप इसे घर में आसानी से बना सकते हैं. क्यों ना एक बार ट्राई किया जाए.

Credit: Getty Images

सबसे पहले एक बड़े बाउल में 1 लीटर दूध को धीमी आंच पर गुनगुना कर लें. इसके बाद गैस बंद करके इसमें 1 टेबल स्पून नींबू का रस डालकर मिक्स करें.

मिक्स करने के बाद एक 1 टेबल स्पून नींबू और डालें फिर अच्छी तरह चला लें.

3 टेबल स्पून नींबू का रस मिलाने के बाद आपको रबड़ जैसा टेक्सचर मिलेगा जो कि पनीर नहीं कुछ कुछ चीज़ जैसा नजर आएगा.

Credit: Getty Images

अब एक छन्नी में इसे छान लें. फिर निचोड़ कर सारा एक्स्ट्रा पानी निकालकर ढक कर रख दें.

Credit: Getty Images

इसके बाद एक छोटे बाउल में ½  टेबल स्पून इनो , ½  टेबल स्पून पानी और ½  टेबल स्पून नींबू के रस को मिलाएं आपको इसमें बुलबुले नजर आएंगे.

Credit: Getty Images

अब इस मिश्रण को मिक्सी के जार में डालें ऊपर से इसमें 2 टेबल स्पून घी, 2.5 टेबल स्पून दूध, ¼  टेबल स्पून नमक डालकर अच्छे से ब्लेंड करके स्मूथ पेस्ट बना लें.

Credit: Getty Images

आपका चीज तैयार है इसे आप बर्गर, पिज्जा, सैडविच लगाकर खाएं.

Credit: Getty Images