चीज वाली मैगी बेहद टेस्टी लगती है. कई लोग मैगी के ऊपर चीज स्लाइस रखकर खाना भी पसंद करते हैं.
Credit: X @kirthanaaaaa
अगर आपके पास चीज नहीं है तो Puffcorn के पैकेट से आप टेस्टी मैगी बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-
Credit: Amazon
Puffcorn वाली मैगी बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में 2 चम्मच बटर और फिर पफकॉर्न का पैकेट डालकर घोल लें.
Credit: Amazon
इसे 5 मिनट लो फ्लेम पर ढककर रखें जब यह घुल जाए तो इसमें मैगी तोड़कर मिक्स कर दें.
Credit: Facebook
इसके बाद इसमें मसाला मिलाएं और 2 कप पानी डालकर ढककर रख दें.
Credit: Facebook
थोड़ी ही देर में आपकी टेस्टी मैगी तैयार हो जाएगी. Puffcorn के कारण आपको इसमें चीज जैसा स्वाद आएगा.
Credit: Facebook