gettyimages 578458081 170667a

बचपन में आप भी खाते थे चीनी का पराठा? अब ट्राई करें मलाईदार रेसिपी

AT SVG latest 1

 06 Aug 2023

By: Aajtak.in

gettyimages 1334104793 170667a

बचपन में चीनी के पराठे का हर कोई शौकीन होता था. अगर आप भी उनमें से एक हैं तो एक बार इसमें ड्राई फ्रूट्स से भरी मलाईदार रेसिपी ट्राई कीजिए.

Cheeni Paratha

Credit: Getty Images

gettyimages 1125619332 594x594 1

चीनी के पराठे की ये रेसिपी आपको जरूर पसंद आएगी. इस पराठे को आप आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी-

Credit: Getty Images

cropped ghee malai butter 14

1.5 बड़े चम्मच मलाई 2 चम्मच चीनी 2 काजू, 3 पिस्ता, 3 बादाम. 4-5 केसर 

Ingredients

dry fruits 1

सबसे पहले काजू, पिस्ता और बादाम को कूटनदान में डालकर पाउडर बना लें.

cropped ghee malai butter 11

इस पाउडर में केसर और मलाई डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें.

paratha size flickr

अब आटे की लोई में ये स्टफिंग भर दें फिर इसे फोल्ड करके बेल लें.

Credit:Flickr

gettyimages 578458081 170667a

तवे पर पराठा सेंक लें फिर इसके ऊपर एक चम्मच मलाई लगाकर अपने मजेदार चीनी के पराठे का लुत्फ उठाएं.

Credit: Getty Images