खराब तो नहीं हो गए फ्रिज में रखे अंडे? ऐसे करें पहचान

8 March, 2022

ठंड के मौसम में लोग अंडे की ट्रे खरीदकर रख लेते हैं लेकिन ज्यादा दिन तक रखे अंडे खराब भी हो सकते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अंडे खराब होने पर वह बाहर से फ्रेश ही दिखते हैं लेकिन अंदर से सड़ चुके होते हैं.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर आप संड़े हुए अंडे की पहचान करना चाहते हैं तो ये टिप्स नोट कर लें.

Pic Credit: urf7i/instagram

हर अंडे के एक सिरे पर अंदर की ओर एयर पॉकेट होती है. जब अंडा फ्रेश होता है तो यह एयर पॉकेट छोटी होती है .

Pic Credit: urf7i/instagram

अंडे के पुराने या खराब होने पर यह बड़ी हो जाती है. इस एयर पॉकेट की मदद से ही आप अंडे की फ्रेशनेस जांच सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

चौड़े मुंह वाले एक गिलास में पानी भर लें. गिलास को इतना खाली छोड़ दें जिससे जब अंडा इसमें डाला जाए तो पानी बाहर न गिरे. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अब अंडे को पानी से भरे गिलास में डाल दीजिए. अगर अंडा होरिजोंटल होकर नीचे बैठ जाता है तो इसका मतलब की यह बिल्कुल फ्रेश है.

Pic Credit: urf7i/instagram

अगर होरिजोंटल होते हुए भी यह हल्का उठा हुआ है तो इसका मतलब है कि वह थोड़ा पुराना हो चुका है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

वहीं अगर अंडा ऊपर आकर पानी में तैरने लगे तो जान जाइए कि यह खराब हो चुका है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

अंडे को फोड़कर देखिए अगर पीला और सफेद हिस्सा एकदम अलग हो जाए तो मतलब वह सड़ चुका है.

Pic Credit: urf7i/instagram