दिखने में फ्रेश लेकिन अंदर से खराब? बिना फोड़े ऐसे करें सड़े हुए अंडे की पहचान

 16 Aug 2023

By: Aajtak.in

अंडा फोड़ने पर अगर वह सड़ा हुआ निकल जाए तो हम निराश हो जाते हैं. यकीनन अंडे को खरीदते वक्त उसे देखकर फ्रेशनेस का पता लगाना मुश्किल है.

Credit: Unsplash

आपको निराश होने की जरूरत नहीं है क्योंकि अंडे को बिना फोड़े ही आप यह पता लगा सकते हैं कि वह सड़ा हुआ है या नहीं. FSSAI ने कुछ टिप्स शेयर किए हैं.

Credit: Unsplash

सबसे पहले 2 अब अंडे को पानी से भरे गिलास में डाल दीजिए.

Credit: Pixabay

अगर अंडा होरिजेंटल होकर नीचे बैठ जाता है तो इसका मतलब कि यह बिल्कुल फ्रेश है.

Credit: Pixabay

अगर होरिजेंटल होते हुए भी यह हल्का उठा हुआ है तो इसका मतलब है कि वह थोड़ा पुराना हो चुका है.

Credit: Pixabay

वहीं, अगर अंडा ऊपर आकर पानी में तैरने लगे तो जान जाइए कि यह खराब हो चुका है.

Credit: Unsplash

अंडे को लंबे समय तक फ्रेश रखने के लिए आप हमेशा इन्हें फ्रिज में स्टोर करके रखें.

Credit: Unsplash

अब जब भी आप अंडा खरीदने जाएं तो इस तरह इसका फ्रेशनेस का पता कर लें.

Credit: Unsplash