hare chane getty 6

छठ पूजा की थाली में हरे चने शामिल करने का बड़ा महत्व, 10 मिनट में यूं करें तैयार

AT SVG latest 1

18 Nov 2023

hare chane getty 5

छठ पूजन के लिए प्रसाद की थाली में ठेकुआ, सब्जी भात, के साथ-साथ हरे चने बनाए जाते हैं.

Fried Hare Chane

hare chane getty 8

हरे चने को फ्राई करके छठ की थाली में शामिल करने की परंपरा सालों से चली आ रही है.

hare chane getty 4

आइए जानते हैं छठ पूजा के लिए टेस्टी और परफेक्ट हरे चने किस तरह फ्राई करें-

hare chane getty 7

इसके लिए सबसे पहले आप चने को साफ करके पानी में रातभर भिगोकर रख दें ताकि यह थोड़े फूल जाएं.

spices 7

1 चम्मच जीरा 1 छोटा चम्मच हल्दी पाउडर आधा चम्मच मिर्च पाउडर 3-4 हरी मिर्च बारीक कटी 2 चम्मच धनिया पाउडर फ्राई करने के लिए 2 बड़े चम्मच देसी घी स्वादानुसार नमक

सामग्री

hare chane getty 2

फ्राइड हरे चने बनाने के लिए सबसे पहले कुकर में भिगोए हुए चने, 1 गिलास पानी और थोड़ा नमक डालकर 2 सीटी में उबलने रख दें.

spices 4 2

इसके बाद पानी निकालकर चने को छन्नी में निकाल लें. अब कढ़ाई में घी डालकर गरम करें.

hare chane 2

घी के गरम होने पर जीरा और हरी मिर्च डालकर तड़काएं. इसके बाद फिर मसालों में धनिया, लाल मिर्च, हल्दी डालकर फ्राई कर लें.

hare chane getty 6

अब इसमें उबले हुए हरे चने डालें फिर ऊपर से नमक डालकर अच्छी तरह मिक्स करें. लगातार चलाते रहें 4-5 मिनट बाद आपके चने तैयार हो जाए.