Friends शो में Chandler और Rachel का चीज़ केक एपिसोड देखा है? जानें उसकी रेसिपी

30 Oct 2023

अमेरिकन शो F.R.I.E.N.D.S को देश-दुनिया में पसंद किया जाता है. इस शो को बने 28 साल हो चुके हैं लेकिन अभी भी यह देखने वालों के बेहद करीब है.

Chandler's Fav Cake

Credit:  IMDb

शो में Chandler Bing का किरदार निभाने वाले Mathhew Perry का 29 अक्टूबर 2023 को देहांत हो गया. उनकी मौत का सदमा शायद उनके हर एक फैन को हुआ है.

Credit:  IMBd

शो के हर एपिसोड में चैंडलर ने दर्शकों को खूब हंसाया है. दर्शकों के लिए चीज केक वाला एपिसोड यादगार है. रेचल और चैंडलर के बीच चीज केक को लेकर हुई बहस गजब थी.

Credit:  IMBd

तो आइए जानते हैं, cheese cake की रेसिपी-

Credit:   IMBd

15 ग्रैहम क्रैकर, क्रश किए हुए ( कुकीज़ का चूरा) 2 टेबल स्पून मक्खन, पिघला हुआ 4 स्पून पैकेज क्रीम चीज़ 1 या आधा कप सफेद चीनी 3/4 कप दूध 4 अंडे 1/2 कप व्हिप्ड क्रीम 1/4 कप मैदा 1 टेबल स्पून वेनिला एंसेंस

Cheese Cake Ingredients

Credit: Getty Images

सबसे पहले ग्रैहम क्रैकर (या मैरी बिस्किट) को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह मैश कर लें. इससे आपका बेस तैयार हो जाएगा.

Credit: Getty Images

अब एक पैन में बेकिंग पेपर बिछाएं और उसमें तैयार किए हुए बैटर को बिछाकर एक तरफ रख दें.

Credit: Getty Images

इसके बाद एक मिक्सिंग बाउल में, क्रीम चीज़, चीनी, दूध और अंडे को तब तक फेंटें जब तक स्मूद पेस्ट ना मिल जाए.

Credit: Getty Images

अब इस मिश्रण में व्हिप्ड क्रीम, मैदा और वनीला ऐसेंड डालकर अच्छी तरह मिक्स कर दें.

Credit: Getty Images

अब इस पूरे मिश्रण को केक पैन में रखें चीज केक के ऊपर स्प्रेड कर दें. अब केक को 120-130 डिग्री सेल्सियस पर 20 मिनट के लिए बेक कर लें.

Credit: Getty Images

आपका चीज केक तैयार हो जाएगा. लुत्फ उठाएं.

Credit: Getty Images