प्रोटीन से भरपूर काला चना सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
काले चने से बना चना डिलाइट खाने में लाजवाब लगता है.
यह स्वाद और सेहत दोनों से भरपूर होता है.
तो आइए आज जानते हैं चना डिलाइट बनाने की विधि...
एक बाउल में चना, प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और नींबू का रस डालें.
अब इसमें लाल मिर्च पाउडर और नमक डाल दें.
इसके बाद सभी सामग्रियों को एक चमचे से अच्छी तरह से मिलाएं.
तैयार है आपका चना डिलाइट. हरा धनिया डालकर सर्व करें.