पार्टीज में शैंपन खोलने का चलन काफी वक्त से चला आ रहा है. इसकी बोतल खोलने पर कॉक से निकलने वाली आवाज आकर्षित करती है.
Credit: Getty Images
खुशी के मौके पर सिलेब्रेशन के लिए अक्सर लोग शैंपेन लेकर आते हैं.
Credit: Getty Images
खासकर हाई क्लास लोगों में स्टाइल से शैंपेन की बोतल खोलकर उड़ाना आम बात है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि हमेशा शैंपेन ही क्यों?
Credit: Getty Images
शैंपेन की जगह कभी किसी और शराब को फ्लॉन्ट क्यों नहीं किया जाता. आइए जानते हैं कैसे हुई इसकी शुरूआत.
Credit: Unsplash
कॉकटेल्स इंडिया यूट्यूब चैनल के संस्थापक संजय घोष के अनुसार, फ्रेंच रिवॉल्यूशन के बाद पहली बार जश्न के मौके पर शैंपेन का सार्वजनिक तौर पर इस्तेमाल किया गया था.
Credit: Getty Images
उस वक्त शैंपेंन की बोतल की अच्छी खासी कीमत हुआ करती थी. इसीलिए अमीर लोगों के लिए यह एक स्टेटस सिंबल हुआ करता था. आम लोगों के शैपेन खरीदना मुश्किल था.
Credit: Unsplash
हालांकि, पहले के मुकाबले अब शैंपेन के दाम काफी सस्ते हो चुके हैं. आम लोग इसे आसानी से खरीदकर जश्न नें उड़ा सकते हैं.
Credit: Getty Images
तबसे ही पार्टीज में शैंपेन की बोतल खोली जाने लगी है.
Credit: Pixabay