लोगों के बीच चाय को लेकर कितनी दीवानगी है इसे बयां नहीं किया जा सकता. नुक्कड़ से लेकर घरों तक में सुबह-शाम चाय खौलती नजर आती है.
Pic Credit: Getty Imagesचाय बनाना वैसे तो बहुत आसान है लेकिन फिर भी हर कोई बढ़िया स्वाद वाली परफेक्ट चाय नहीं बना पाता.
Pic Credit: Getty Imagesचाय बनाने के लिए हमेशा सामग्री का सही नाप रखें. जैसे 2 कप चाय बनाने के लिए आप लेगें 1/5 दूध, आधा कप पानी, 1 चम्मच चीनी, आधा चम्मच चाय की पत्ती लें.
कई लोग दूध में पानी मिलाकर साथ में खोलाते हैं लेकिन ऐसा करने से चाय का स्वाद बिगड़ सकता है.
पहले भगोने में पानी डालकर अदरक और चाय पत्ती पानी में खोला लें.
Pic Credit: Flickrअब चाय में दूध डालें फिर चीनी डालकर खोलाएं.
हाई फ्लेम पर चाय में एक उबाल आने दें इसके बाद लो फ्लेम पर अच्छे से पकाएं.
Pic Credit: Getty Images3-4 मिनट तक खोलाने के बाद गर्मागर्म चाय सर्व करें.
Pic Credit: Getty Images