cofeeeeeeeeeeeeeeeeeeee

Chai Latte: कॉफी नहीं अब ट्राई कीजिए चाय लाते, स्वाद चखते ही आ जाएगा मजा

AT SVG latest 1

22  Nov 2023

g166dd779a 1700550050

कॉफी Latte का स्वाद आपने कई बार लिया होगा लेकिन क्या आपने कभी चाय लाते सुना है.

Coffee Latte

g5c5bed2ba 1700550041

टी लवर्स के लिए चाय लाते की रेसिपी भी मौजूद है. अगर आपको चाय की चुस्कियां पसंद हैं तो इसका लाते फ्लेवर आपको जरूर ट्राई करना चाहिए.

chai tea getty images 2

चाय लाते बनाना काफी आसान है और यकीनन इसका स्वाद भी आपको खूब पसदं आएगा. आइए जानते हैं बनाने का तरीका. 

g0a6cdd710 1700550210

3 इलायची 4 काली मिर्च आधी स्टिक दालचीनी 2 कप पानी 1 चम्मच चाय पत्ती स्वादानुसार चीनी

सामग्री

ge2888751b 1700550215

सबसे पहले इलायची, काली मिर्च और दालचीनी को कूट लेंगे. इसके बाद गैस पर पैन में 2 कप पानी गरम करने रखेंगे.

tea 2

पानी जब हल्का गरम होना शुरू हो जाए तो इसमें कुटे हुए मसाले मिला दें. इसके बाद चीनी और चाय पत्ती भी डाल दें.

milk whisker

इसके बाद एक कप लीजिए और इसमें आधे से भी कम दूध डालिए. अब दूध को व्हिस्क या चम्मच से अच्छी तरह फेंट लीजिए कि दूध के ऊपर झाग आ जाएं.

coffeeeee

अब कप में जो दूध रखा है इसके ऊपर एक छन्नी रखिए फिर भगोने में पक रही चाय छन्नी से छानकर इसमें डाल दें.

coffeeeee 1

दूध के ऊपर भगोने में उबल रही चाय डालने के बाद इसे चलाना नहीं है. बस ऊपर से दालचीनी पाउडर छिड़क लेंगे. आपकी चाय लाते तैयार है.

cofeeeeeeeeeeeeeeeeeeee

याद रहे चाय लाते् के लिए आपको दूध को भगोने में नहीं पकाना है. सिर्फ दूध को फेंटना है और चाय पत्ती मसालों को पानी में खौलाकर ऊपर से डालना है.