चाय का स्वाद बढ़ाने के लिए कई लोग इसमें पैकेट वाला चाय मसाला डालकर पीना पसंद करते हैं.
Credit: Flickr
पैकेट वाले इस चाय मसाले को आप अपने घर में आसानी से बना सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी-
Credit: Unsplash
10-12 लौंग 12-14 इलायची 7-9 काली मिर्च 2 बड़े चम्मच सौंफ 1 इंच दालचीनी 1 इंच सूखा अदरक 3-4 जायफल 5-8 तुलसी के पत्ते
Credit: Pixabay
चाय मसाला तैयार करने के लिए सबसे पहले पैन को गैस पर चढ़ाएं और सभी साबुत मसाले डालकर रोस्ट कर लें.
Credit: Freepik
जब सारे मसाले रोस्ट हो जाएं तो इन्हें बस मिक्सर जार में डालें और पीसकर पाउडर बना लें.
आपका चाय का मसाला तैयार है. इसे आप निकालकर एयरटाइट कंटेनर में रख लें
Credit: Freepik