10 Jan, 2023
By: Pallavi Pathak
काला पड़ गया चाय का बर्तन? यूं मिनटों में चमकाएं
ठंड में लोग गर्मागर्म चाय पीना पसंद करते हैं. इसीलिए घर में पूरे दिन में कई बार चाय बनती है.
चाय का भगोना भले ही रोज साफ होता है लेकिन धीरे-धीरे वह काला पड़ने लगता और निचले हिस्से पर कड़ी गंदगी जमने लगती है.
सर्दियों में चाय के भगोने को घिस घिस कर साफ करना बहुत झंझट का काम है. ऐसे में आप कुछ हैक्स अपनाकर चाय का कालापन हटा सकते हैं.
चाय के बर्तन पर चारों तरफ बेकिंग सोडा डालकर 5 मिनट रखा छोड़ दें. इसके बाद डिशवॉशर और पानी से धो लें. कालापन हट जाएगा.
जले हुए चाय के बर्तन को साफ करने के लिए एक नींबू को लेकर इसे जले हुए हिस्से पर रगड़ें, फिर इसमें एक कप गर्म पानी डाल दें.
Pic Credit: Getty Images
थोड़ी देर बाद बर्तन को ब्रश से साफ करने पर कालापन और गंदगी हट जाएगी.
Pic Credit: Getty Images
जमी हुई गंदगी हटाने के लिए आप विनेगर और बेकिंग सोडा मिलाकर चाय के बर्तन पर डाल दीजिए. बेहतर रिजल्ट आपके सामने होगा.