ड्राईफ्रूट का 'राजा' काजू खाने के हैं कई फायदे, जानें पौधे से काजू बनने तक की प्रोसेस, PHOTOS

BY: Mradul Singh Rajpoot

काजू को ड्राईफ्रूट्स का राजा कहा जाता है. काजू खाने से डाइजेशन, हार्ट हेल्थ, कोलेस्ट्रॉल हेल्थ सही रहती है. इसमें मौजूद विटामिन और मिनरल्स जैसे पोटैशियम, विटामिन ई, विटामिन बी6 और फोलिक एसिड भी शरीर के लिए फायदेमंद हैं.

ड्राईफ्रूट्स का राजा

Credit: Free Pic

अधिकतर लोगों का मानना है कि काजू को पेड़ से तोड़ा जाता है और उसके बाद उसे पैक करके मार्केट में बेचा जाता है.

ड्राईफ्रूट्स का राजा

Credit: Free Pic

लेकिन ऐसा नहीं है. काजू को पैक करने से पहले काफी लंबी प्रोसेसिंग से गुजरना होता है. तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि काजू कैसे तैयार होता है.

लंबी है प्रोसेस

Credit: Free Pic

काजू, ब्राजीलियन नट है. इसकी खेती केरल, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, तामिलनाडु, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के साथ-सात झारखंड और उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भी की जाने लगी है. 

काजू की खेती

काजू का पौधा गर्म तापमान में अच्छी तरह लगता है. इसकी खेती के लिए जरूरी तापमान 20 से 35 डिग्री के बीच होता है. इसके अलावा, इसे किसी भी प्रकार की मिट्टी पर उगाया जा सकता है.

खेती के लिए तापमान

काजू के पौधे को लगाने के बाद बड़ा होने पर उसमें फल लगता है जो धीरे-धीरे बढ़ा होता है. 

काजू का फल

पहले काजू बनाने का वीडियो देखें, फिर इसे बनाने का तरीका समझते हैं.

पकने के बाद काजू का फल सेब जैसा दिखता है और उसमें नीचे की ओर काजू लगा होता है.

सेब जैसा होता है फल

काजू के फल को पकने के बाद मशीनों से तोड़ा जाता है और उनकी सफाई की जाती है.

मशीनों से तोड़ते हैं

फिर काजू के शेल (खोल) को फल से अलग किया जाता है.

फल से तोड़ते हैं काजू

फिर काजू को करीब 2 मिनट के लिए 150 डिग्री सेल्सियस पर रोस्ट किया जाता है. यह काजू मेकिंग की पहली प्रोसेस होती है.

150 डिग्री पर रोस्टिंग

Credit: Lallantop

रोस्ट होने के बाद काजू के सेल का रंग काला हो जाता है और फिर इसके बाद वह शेलिंग सेक्शन में जाते हैं, जहां उनके शेल को हटाया जाता है.

शेलिंग सेक्शन

Credit: Lallantop

इसके बाद उन्हें ट्रे में इकट्ठा कर लिया जा सकता है और उन्हें 110 डिग्री सेल्सियस पर 1 दिन तक स्टोर करके रखा जाता है.

1 दिन तक स्टोर करते हैं

Credit: Lallantop

फिर काजू को 1 दिन तक ठंडा किया जाता है और इसके बाद काजू के ऊपर चढ़ी हुई एक और परत निकाली जाती है.

1 दिन ठंडा करते हैं

Credit: Lallantop

फिर छिले हुए काजुओं को उनके साइज और काजुओं की कतरन के मुताबिक, अलग-अलग इकट्ठा कर लिया जाता है.

साइज के मुताबिक छांटते हैं

इसके बाद काजुओं को पैकेजिंग यूनिट में भेजा जाता है और जहां उनकी क्वालिटी चैक की जाती है.

क्वालिटी चैक

Credit: Lallantop

आखिर में जाकर काजू को छाना जाता है और उनकी धूल निकाली जाती है.

छानकर धूल निकालते हैं

फिर काजुओं को डिब्बे में पैक कर दिया जाता है और अब वह मार्केट में बिकने के लिए तैयार हो जाते हैं. 

पैकेजिंग के लिए तैयार