30 apr 2025
ड्राई फूट्स पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इनका सेवन स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद फायदेमंद माना जाता है.
ड्राई फ्रूट में विटामिन ई, कैल्शियम, सेलेनियम, कॉपर, मैग्नीशियम और राइबोफ्लेविन की भरपूर मात्रा पाई जाती है.
साथ ही इनमें में आयरन, पोटैशियम, जिंक और बी विटामिन, नियासिन, थायमिन और फोलेट की भी अच्छी मात्रा होती है.
वैसे तो आप सुबह बादाम, किशमिश, खजूर और पिस्ता जैसे ड्राई फ्रूट खा सकते हैं.
ये ड्राई फ्रूट आपको ताकत देने के साथ-साथ कई सारी बीमारियों से बचाने का काम करेंगे.
लेकिन आपको सुबह खाली पेट काजू का सेवन नहीं करने से बचना चाहिए.
ऐसा इसलिए क्योंकि इसमें कार्ब्स और फैट की अच्छी मात्रा पाई जाती है, जो आपका वजन बढ़ा सकती है.
बता दें कि बढ़ा हुआ वजन डायबिटीज, बैड कोलेस्ट्रॉल समेत कई सारी गंभीर बीमारियों को दावत देता है.