आपने आलू, केले के टिप्स कई बार खाए होंगे लेकिन क्या आपने कभी गाजर के टिप्स ट्राई किए हैं.
सर्दियों में आने वाली गाजर के स्वादिष्ट चिप्स आप झटपट बनाकर खा सकते हैं.
Pic Credit: Irina Brik
सामग्री- गाजर- 2, चिली फ्लेक्स- 1 छोटा चम्मच, काली मिर्च- 1/4 छोटा चम्मच, तेल- 1 बड़ा चम्मच, अजवायन- 1 छोटा चम्मच.
Pic Credit: urf7i/instagramPic Credit: Jonathan Peilmayer
सामग्री- लहसुन पाउडर- 1 छोटा चम्मच, चाट मसाला- 1/2 छोटा चम्मच, नमक- स्वाद अनुसार, ऑरिगेनो- 1 बड़ा चम्मच.
Pic Credit: urf7i/instagramसबसे पहले गाजर छीलकर धो लें.
फिर गाजर को पोंछकर चिप्स मेकर से शेप में काट लें.
Pic Credit: Tammana Rumee
चिप्स का शेप न ज्यादा पतला और न ही ज्यादा मोटा.
Pic Credit: Facebook
अब एक बाउल में ऑरिगेनो, चिली फ्लेक्स, चाट मसाला, काली मिर्च, लहसुन पाउडर, नमक और 1 चम्मच तेल डालकर मिलाएं.
अब मसाले से गाजर को कोट कर लें.
Pic Credit: Nature Box
गाजर को बेकिंग ट्रे पर रखकर 15-20 मिनट तक 180 डिग्री सेल्सियस पर बेक करें.
This is a paragraph (p)
Pic Credit: Twitter
तैयार गाजर चिप्स को टोमैटो सॉस व चाय के साथ सर्व करें.
Pic Credit: The Organic Crave Company