क्या आप भी फ्रीजर में रखते हैं कांच के बर्तन? रखें इन बातों का ख्याल

By Aajtak.in

March 22, 2023

कांच के बर्तनों का इस्तेमाल करते हुए हमें खास ख्याल रखना पड़ता है. ओवन, गैस, डिशवॉशर या फ्रिज जैसी कई जगह पर रखने ये पहले हमें डर लगता है कि कहीं ये टूट तो नहीं जाएगा. 

ऐसा ही एक सवाल है, कांच के बर्तन को क्या फ्रीजर में रखा जा सकता है? जी हां, कांच के बर्तनों को फ्रीजर में तो रखा जा सकता है लेकिन कुछ बातों का ख्याल रखते हुए.

नहीं तो आपके कांच के बर्तन फ्रीजर में रखने पर टूट सकते हैं. अगर आपने बर्तन में कुछ गर्म रखा है और इसे ठंडा करने के लिए फ्रीजर में रखना चाहते हैं तो ऐसा न करें.

पहले गर्म खाने को ठंडा करें, उसके बाद ही फ्रीजर में रखें. 

सिलिकॉन-लाइन वाले ढक्कन का चुनाव करें, ये तापमान को नियंत्रण में रखने में मदद करता है.

बर्तन को पूरा न भरें. जमने के बाद पदार्थ फैलता है, इसलिए बर्तन में फैलाव की जगह होनी चाहिए.