क्या आप भी शौक से खाते हैं केक? वीडियो में देख लें कैसे होता है तैयार

 23 July 2023

By: Aajtak.in

हर सेलिब्रेशन में आजकल बेकरी से केक ऑर्डर करते हैं. बच्चों से लेकर बड़ों तक को केक खाना पसंद होता है.

Credit: Pixabay

लेकिन क्या आप जानते हैं केक तैयार कैसे होता है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह साफ नजर आ रहा है.

Credit: Alifmiddya

वीडियो में सबसे पहले एक एल्यूमीनियन की बाल्टी में अंडे फोड़े जा रहे हैं इसके बाद अंडों को मिक्सर में आटे के साथ डालकर फेंटा जा रहा है.

Credit: Alifmiddya

इस बैटर को शख्स हाथों से बेकिंग ट्रे में डालकर बेक देता है. इसके बाद मनचाही शेप में काटकर केक के ऊपर क्रीम लगा दी जाती है.

Credit: Alifmiddya

इसे बाद डेकोरोशन करके केक को डिब्बे में पैक कर दिया जाता है.

Credit Alifmiddya