केक बेक करने के बाद जो सबसे मजेदार काम है वो है इसकी सजावट करना.
बाजार में तरह-तरह की डिजाइन वाले केक आते हैं, अगर आप घर पर केक ट्राई कर रहें हैं तो सजावट करने के लिए कई सारे तरीके अपना सकते हैं.
घर में मौजूद सामानों से केक पर मनचाही सजावट कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे.
केक के ऊपर बीच में एक चम्मच रखिए और केक प्लेट को धुमाते जाइए, ऐसा करने से केक पर गोल-गोल डिजाइन बन जाएगी.
अगर आपके पास कुछ जालीदार या छेद वाला कोई बर्तन है तो उसे केक के ऊपर रख दीजिए फिर जहां-जहां छेद हुए हैं उनमें आप रंग बिरेंगे कलर फ्लेवर भरके केक सजा सकते हैं.
एक कोन में चॉकलेट भरिए फिर एक बड़ी पॉलीथीन लीजिए और चॉकलेट से उसपर डिजाइन बना लीजिए फिर उसे फ्रीजर में बिना मोड़े ठंडा होने रख दीजिए.
जब पॉलीथीन के ऊपर की चॉकलेट जम जाए तो उसे केक के चारों तरफ लपेट दीजिए. केक के साइड में चॉकलेट की ये डिसाइन आपको बहुत पसंद आएगी.
मार्शमेलो, जैम्स यी चॉकलेट की मदद से भी आप केक को सजा सकते हैं.
मार्शमेलो, जैम्स यी चॉकलेट की मदद से भी आप केक को कई तरह से सजा सकते हैं.