photo 1586 1700881346

बचे हुए केक बैटर को स्टोर करने का सही तरीका जान लें, नहीं हो तो जाएगा वेस्ट

AT SVG latest 1

23 May 2023

photo 1578 1700881346

बेकिंग करने के शौकीन घर में केक, मफिन, बिस्किट आदि बनाना पसंद करते हैं. घर में किसी का बर्थडे हो या पार्टी, अपने हाथों से केक बनाने का अलग मजा है.

Cake Batter Storage Tips

g962e79211 1700881153

कई बार बैटर की मात्रा मोल्ड से ज्यादा हो जाती है. ऐसे में बचे हुए केक बैटर को अगले दिन मफिन या कोई भी आइटम बनाने में इस्तेमाल कर लिया जाता है.

photo 1585 1700881305

अगर आपका केक बैटर बच गया है तो इसे स्टोर करने का सही तरीका जान लें, नहीं तो यह काफी जल्दी खराब हो जाएगा. आइए जानते हैं-

photo 1551 1700881305

केक बैटर को स्टोर करने के लिए पहले सारा बैटर एक बाउल में डाल दें. इसे चमचे की मदद से अच्छी तरह दबा दें.

photo 1588 1700881346

अब एक पॉलिथीन को इसके ऊपर अच्छी तरह से रैप कर दीजिए. अगर पॉलिथीन रैपर नहीं है तो आप सिलिकॉन कवर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

photo 1512 1700881346

इससे आपका बैटर 2 दिन तक फ्रेश बना रहेगा. आप दोबारा इसे केक बनाने में भी यूज कर सकते हैं.

gc3ce3f12e 1700881153 1

वहीं, अगर बैटर को आपको ज्यादा दिन तक स्टोर करना है तो आपको जिप लॉक बैग की जरूरत पड़ेगी.

photo 1603 1700881305

इसके लिए बैटर को किसी जिप लॉक बैग में भरकर बराबर कर दें. अब इसे फ्रीजर में रख दें. इस बैटर का आप 1 हफ्ते भी यूज कर सकते हैं.