19 Jan, 2023 By: Pallavi Pathak

प्रेशर कुकर में 2 मिनट में ऐसे बनाएं पॉपकॉर्न

छोटी-मोटी भूख भगाने के लिए स्नैक्स में बेस्ट पॉपकॉर्न को आप 2 मिनट में बनाकर खा सकते हैं.

आइए जानते हैं झटपट कुकर में पॉपकॉर्न बनाने का सही तरीका.

1/2 कप मकई के दाने, 1 चम्मच बटर, चुटकीभर नमक.

सामग्री- 

सबसे पहले कुकर गैस पर चढ़ाएं और बटर डालकर गर्म करें.

बटर के पिघलते ही कुकर में मकई के दाने डालें.

ऊपर से नमक डालकर मिक्स कर दें.

गैस को मीडियम फ्लेम पर करें और कुकर का ढक्कन उल्टा कर दें.

2 मिनट बाद मकई के दानें फूट फूटकर पॉपकॉर्न बन जाएंगे. 

बाउल में निकालकर लुत्फ उठाएं.