बेकिंग के बाद भी दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं बटर पेपर, जानें कैसे करें री-यूज़

 23 Sep 2023

By: Aajtak.in

बेकिंग के दौरान बर्तन में बैटर चिपके ना इसलिए बटर पेपर का इस्तेमाल किया जाता है.

How to re-use butter paper

Credit: Getty Images

बर्तन में पहले बटर पेपर बिछाया जाता है फिर इसके ऊपर बैटर डालकर फैलाकर बेक किया जाता है.

Credit: Getty Images

बटर पेपर का इस्तेमाल करने के बाद कई लोग इसे फेंक देते हैं लेकिन ऐसा करना गलत है. असल में एक बटर पेपर का इस्तेमाल आप कई बार कर सकते हैं.

Credit: Butter Getty

आइए जानते हैं बटर पेपर को री-यूज़ करने के लिए क्या करें-

Credit: Getty Images

बटर पेपर को इस्तेमाल करने के बाद इसे गरम पानी से अच्छी तरह धो लीजिए.

Credit: Getty Images

धोने के बाद बटर पेपर को कपड़े से पोंछिए और फिर माइक्रोवेव में 30 सेकेंड के लिए रख दीजिए.

Credit: Getty Images

माइक्रोवेव की जगह आप तवे का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. सुखाने के बाद आपका बटर पेपर तैयार हो जाएगा.

Credit: Getty Images