शादी-पार्टी में क्या आप भी भर लेते हैं अपनी प्लेट? सीखें शेफ पकंज से Buffet Etiquettes

27  June 2023

By: Aajtak.in

शादी की दावत या पार्टियों में Buffet सिस्टम होता है, जिसमें अपने लिए खुद ही खाना सर्व करना होता है.

Buffet Etiquettes

Credit: Getty Images

आपने भी ये जरूर किया होगा लेकिन क्या आप पार्टी में खुदके लिए खाना सर्व करने का सही तरीका जानते हैं?

Credit: Getty Images

शेफ पकंज भदौरिया ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके कुछ Buffet Etiquette बताए हैं.

Credit: Pankaj Bhadauria Instagram

शेफ के अनुसार, खाने को अच्छे से एंजॉय करें लेकिन कभी भी अपनी प्लेट फुल ना भरें. 

Credit: Getty Images

 अक्सर हम ऐसा करते हैं कि हर आइटम को थोड़ा-थोड़ा अपनी प्लेट में रख लेते हैं जिससे वह ओवरफ्लो हो जाती है.

अपनी प्लेट में हमेशा पहले 2 आइटम ही सर्व करें. अगर आपको और चाहिए तो उन्हें खत्म करने के बाद दोबारा लेने जाएं.

कोशिश करें कि खाना खाने के बाद आपकी थाली साफ़ हो. ओवर ईटिंग से बचें और ध्यान रखें कि खाने की बर्बादी ना हो.

यानी कि उतना ही लें थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में.

Credit: Pankaj Bhadauria Instagram