29 Jan, 2023 By: Pallavi Pathak

क्या आपने ट्राई की फेमस Bubble Tea, ये रही विधि

Bubble Tea:

आजकल कई कैफे में बबल टी काफी फेमस है. इसे टैपिओका पर्ल्स के साथ बनाया जाता है.

बबल टी को बोबा टी, पर्ल टी या टैपिओका टी के नाम से भी जाना जाता है. इसमें ब्लैक टी, ग्रीन टी समेत कई फ्लेवर आते हैं.

Pic Credit: Getty Images

बबल टी में इस्तेमाल होने वाले टैपिओका पर्ल्स आपको बाजार में मिल जाएंगे. हालांकि इसकी जगह आप साबूदाना का यूज भी कर सकते हैं.

Pic Credit: Getty Images

सामग्री- एक कप टैपिओका पर्ल्स, 1 चम्मच चाय पत्ती, 2 टी स्पून  ब्राउनशुगर या शहद, 2 कप दूध, 2 कप पानी. 

Pic Credit: Getty Images

पैन में 1 कप पानी डालकर गैस पर चढ़ाएं और टैपिओका बॉल्स को उबलाना शुरू करें. जब तक यह अच्छे से फूल न जाएं.

Pic Credit: Getty Images

अब दूसरे पैन में 1 कप पानी और चायपत्ती डालकर कुछ देर उबालें.  2 मिनट बाद इसे ठंडा कर लें फिर फ्रिज में रख दें.

Pic Credit: Getty Images

अब एक गिलास में उबले हुए टैपिओका पर्ल्स को डालें फिर इसमें शहद डालकर मिक्स कर दें. आप मनचाहे फ्लेवर वाले मीठे सिरप का यूज भी कर सकते हैं. 

Pic Credit: Getty Images

अब टैपिओका पर्ल्स से भरे गिलास में दूध औऱ चीनी डालें. चम्मच से चलाएं, स्ट्रॉ डालकर सर्व करें.

Pic Credit: Getty Images