31 March 2023 By: Aajtak.in

बैंगन खरीदते वक्त याद रखें ये जरूरी बातें!

बैंगन का भर्ता से लेकर सब्जी तक बनाई जाती है.

बैंगन काटने के बाद कई बार कीड़े निकाल आते हैं. ऐसे में हम उस हिस्से को निकालकर फेंक देते हैं.

Pic Credit: Getty Images

बैंगन को बिना काटे भी कई डिश बनाई जाती हैं. ऐसे में अब यह कैसे पता लगाएं कि इसके अंदर कीड़ा है या नहीं?

Pic Credit: Freepik

बैंगन खरीदते वक्त कुछ टिप्स अपनाकर आप पता लगा सकते हैं कि वह अंदर से कितना फ्रेश है.

Pic Credit: Freepik

बैंगन खरीदने से पहले उसे अच्छे से चेक कर लें. अगर कहीं भी छेद नजर आए तो लेने से बचें. इसमें कीड़े हो सकते हैं.

Pic Credit: Freepik

बैंगन में कई बार ज्यादा बीज निकल आते हैं जिससे सब्जी में अच्छा स्वाद नहीं आ पाता.

Pic Credit: Getty Images

बैंगन को खरीदने से पहले उसे उठाकर देख लें. अगर यह हल्का सा भी भारी लग रहा है मतलब इसमें ज्यादा बीज हैं.

Pic Credit: Getty Images