माताएं अपने दूध को स्टोर करके रखती हैं ताकि बच्चों को जब जरूरत हो उन्हें तुरंत पिलाया जा सके.
Pic Credit: Getty Imagesबच्चे को अगर स्टोर किया हुआ ब्रेस्ट मिल्क पिला रहे हैं तो यकीनन इसे स्टोर करने का सही तरीका जानना अति आवश्यक है.
Pic Credit: Getty Imagesब्रेस्ट मिल्क को स्टोर करने के लिए मिल्क स्टोरेज बैग, फूड-ग्रेड कंटेनर का इस्तेमाल करें. कोशिश करें कि कंटेनर कांच या प्लास्टिक के हों साथ ही एयर टाइट भी.
Pic Credit: Getty Imagesब्रेस्ट मिल्क को कभी भी डिस्पोजे़बल बॉटल, लाइनर्स या प्लास्टिक बैग में स्टोर न करें.
एयर टाइट कांच के कंटेनर में ब्रेस्ट मिल्क को रूम टेंपरेचर पर आप स्टोर कर सकते हैं लेकिन इसका इस्तेमाल 4 घंटे के अंदर ही कर लें उसके बाद यह खराब हो जायेगा.
Pic Credit: Getty Imagesब्रेस्ट मिल्क को आप कंटेनर या बैग में भरकर डीप फ्रीजर में भी स्टोर कर सकते हैं इससे यह 4 दिन तक फ्रेश बना रहेगा.
ब्रेस्ट मिल्क को फ्रिज या फ्रीजर के दरवाजे पर न रखें. डोर बार-बार खुलने की वजह से टेंपरेचर में बदलाव होगा जिससे दूध खराब हो सकता है.
कंटेनर में दूध भरने के बाद थोड़ी जगह छोड़ें क्योंकि ब्रेस्ट मिक्ल की क्वांटिटी जमने पर बढ़ जाती है.
Pic Credit: Getty Imagesअगर आप ट्रैवल के दौरान ब्रेस्ट मिल्क को स्टोर करके ले जाना चाहते हैं तो इसके कंटेनर को आइस पैक के साथ रख सकते हैं.
फ्रीज किए हुए ब्रेस्ट मिल्क को पिघलाने के लिए कभी भी उसे सीधा आंच पर या माइक्रोवेव में न रखें. हमेशा गुनगुने पानी में ब्रेस्ट मिल्क के कंटेनर को रखकर पिघलाएं.