नाश्ता किया या नहीं? फटाफट तैयार करें ये हेल्दी और टेस्टी सैंडविच

01 July 2023

By: Aajtak.in

नाश्ते में अधिकतर लोग ब्रेड और अंडे दोनों का ही सेवन करते हैं.

Instant Breakfast

Credit: Pixabay

ऐसे में आप ऑमलेट या रोस्टेड ब्रेड की जगह बॉइल्ड ऐग सैंडविच ट्राई कर सकते हैं. यह आसानी से झटपट बनकर तैयार हो जाता है.

Credit: Pixabay

2 उबले हुए अंडे  आधा कप मेयोनीज़  स्वादानुसार नमक  2 चुटकी काली मिर्च पाउडर  बटर जरूरत के अनुसार 2 ब्रेड स्लाइस 

Ingredients

Credit: Pixabay

सबसे पहले अंडो को उबालकर छील लें और चाकू की मदद से इनके छोटे-छोटे टुकड़े कर लें.

Credit: Pixabay

इसके बाद ऊपर से नमक और काली मिर्च डालें. फिर मेयोनीज़ डालकर चम्मच की मदद से अच्छी तरह मिक्स कर दें. 

अब ब्रेड की स्लाइस लें. इनको बेलन से हल्का सा चपटा कर लें.

Credit: Pixabay

इसके बाद बटर को हल्का सा पिघलाकर दोनों स्लाइस पर अच्छी तरह फैला दें.

Credit: Pixabay

अब तैयार किए हुए मिश्रण की 2 चम्मच दोनों स्लाइस पर फैला दें और बंद करके अंडा सैंडविच का लुत्फ उठाएं. आप चाहे तो तवे पर इसे सेंक भी सकते हैं.

Credit: Freepik