नारियल स्वाद में बेहतरीन और सेहत के लिहाज से कमाल का बताया जाता है. कच्चा खाने के अलावा लोग इससे कई डिशेज़ भी बनाते हैं.
नारियल काफी सख्त होता है इसलिए अक्सर लोगों को इसे निकालने में परेशानी आती है. तो आज आपके लिए सिपंल हैक एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनसे नारियल बहुत ही आसानी से बाहर निकलकर आ जाएगा.
नारियल को आसानी से निकालने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप नारियल को गर्म पानी में करीब 5 मिनट तक रखें. इसके बाद तोड़ने पर आपको घंटों मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.
नारियल को तोड़ने के लिए आप ओवन का भी इस्तेमाल कर सकते है. सबसे पहले आप नारियल को पानी से अच्छे से साफ कर लीजिए.
इसको सुखाने के बाद इसे ओवन में 40 डिग्री पर 1 मिनट गरम कर लीजिए. तय समय बाद नारियल बाहर निकालकर इसे तोड़ें यह आसानी से निकल आएगा.
आप नारियल को रातभर के लिए फ्रीजर में रख दीजिए. इसके बाद जब नारियल जम जाए तो इसके चारों तरफ हल्के हाथों से हथौड़ा मार कर तोड़ लीजिए. इस टिप्स से नारियल बहुत ही आसानी से निकल जाता है.
नारियल की छिलके उतारने के लिए आप गैस पर इसको करीब 2 मिनट तक पका लीजिए. फिर चाकू से छिलके निकाल लीजिए.
Credit: Pixabay