मिनटों में टूट जाएगा पत्थर जैसा नारियल, अपनाकर देखें ये 5 कमाल के ट्रिक्स

08 Oct 2023

नारियल स्वाद में बेहतरीन और सेहत के लिहाज से कमाल का बताया जाता है. कच्चा खाने के अलावा लोग इससे कई डिशेज़ भी बनाते हैं.

How to break coconut easily

नारियल काफी सख्त होता है इसलिए अक्सर लोगों को इसे निकालने में परेशानी आती है. तो आज आपके लिए सिपंल हैक एंड ट्रिक्स लेकर आए हैं, जिनसे नारियल बहुत ही आसानी से बाहर निकलकर आ जाएगा.

नारियल को आसानी से निकालने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप नारियल को गर्म पानी में करीब 5 मिनट तक रखें. इसके बाद तोड़ने पर आपको घंटों मेहनत नहीं करनी पड़ेगी.

नारियल को तोड़ने के लिए आप ओवन का भी इस्तेमाल कर सकते है. सबसे पहले आप नारियल को पानी से अच्छे से साफ कर लीजिए.

इसको सुखाने के बाद इसे ओवन में 40 डिग्री पर 1 मिनट गरम कर लीजिए. तय समय बाद नारियल बाहर निकालकर इसे तोड़ें यह आसानी से निकल आएगा.

आप नारियल को रातभर के लिए फ्रीजर में रख दीजिए. इसके बाद जब नारियल जम जाए तो इसके चारों तरफ हल्के हाथों से हथौड़ा मार कर तोड़ लीजिए. इस टिप्स से नारियल बहुत ही आसानी से निकल जाता है.

नारियल की छिलके उतारने के लिए आप गैस पर इसको करीब 2 मिनट तक पका लीजिए. फिर चाकू से छिलके निकाल लीजिए.

Credit: Pixabay