By Aajtak.in
21 May 2023
ब्रेड से एक से बढ़कर एक स्नैक्स तैयार किए जाते हैं. घर पर झटपट कुछ मजेदार बनाकर खाना हो तो ब्रेड पिज्जा ट्राई कीजिए.
अगर आप भी पिज्जा खाने के शौकीन हैं तो ये रेसिपी ट्राई कर सकते हैं.
4 ब्रेड स्लाइस, 2 टेबल स्पून पिज्जा सॉस, 1/4 कप शिमला मिर्च बारीक कटा हुआ, 1/4 कप प्याज बारीक कटा हुआ 1/4 कप टमाटर बारीक कटा हुआ, 1 टेबल स्पून जैतून वैकल्पिक, 1 टी स्पून काली मिर्च, 1 टी स्पून ओरिगैनो, 1 टी स्पून चिली फलेक्स, स्वादानुसार नमक, 1 टी स्पून बटर.
सबसे पहले ब्रेड स्लाइस लें और इस पर पिज्जा सॉस फैलाएं.
एक मिक्सिंग बाउल में सब्जियां लें इसमें स्वादानुसार नमक और काली मिर्च डालकर मिला लें.
सब्जियों को ब्रेड स्लाइस पर लगाएं और इस पर कददूकस किया हुआ मॉजरेला चीज डालें.
तैयार ब्रेड स्लाइस पर ओरिगैनो और चिली फ्लैक्स छिड़क दें.
अब एक तवा गरम करें, इस पर बटर फैलाएं, ब्रेड स्लाइस को तवे पर सेट करें.
धीमी आंच पर 10 से 12 मिनट के लिए ढक्कन लगाकर बेक करें. आपका ब्रेड पिज्जा तैयार है.