बची हुई ब्रेड से बनाकर स्टोर कर लें Bread Crumps, ये है तरीका

 04 July 2023

By: Aajtak.in

ब्रेड क्रम्स का इस्तेमाल आप बैटर को गाढ़ा करने के लिए, सूप के लिए या सीज़निंग के लिए किया जाता है.

Bread Crumps recipe

Credit: Getty Images

बाजार से ब्रेड क्रम्स का पैकेट खरीदने से अच्छा है आप इन्हें घर पर बना लें.

Credit: Pexels

फ्रिज में रखी हुई बची हुई और सख्त ब्रेड से आप Bread Crumps बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

Credit: Pexels

ब्रेड स्लाइस के टुकड़े काट लें और इन्हें मिक्सर जार में डालकर पीस लें.

Credit: Pixabay

अब कढाई मे घी डालकर उसमें पीसा हुआ ब्रेड डालकर सुनहरा होने तक भून लें.

घी डालने से ब्रेड का चूरा कढ़ाही में चिपकेगा नहीं. भूनने के बाद मिश्रण को एक बार फिर मिक्सी में डालकर पीस लें.

आपके ब्रेड क्रम्स तैयार हैं. इन्हें कंटेनर में डालकर स्टोर कर लें.

Credit: Getty Images

एक तरीका यह भी है कि आप ब्रेड को 3-4 धूप में अच्छी तरह सुखाएं और फिर मिक्सी में डालकर चूरा कर लें.

Credit: Getty Images