हमेशा आपने ब्रेड का अलग और चीले का अलग नाश्ता किया होगा लेकिन क्या आपने कभी इन दोनों से बना ब्रेड चीला ट्राई किया है?
इसको बनाने के लिए चीले का बैटर तैयार किया जाता है और ब्रेड को गिलास से काटकर बैटर के साथ सेंक लिया जाता है. इसका क्रिस्पी और मसालेदार और क्रिस्पी स्वाद आपको खूब पसंद आएगा.
चीले के बैटर के लिए 1 कप बेसन 2 कप पानी स्वादानुसार नमक स्वादानुसार लाल मिर्च आधी बारीक कटी प्याज 2 बारीक कटी हरी मिर्च बारीक कटा धनिया ब्रेड स्लाइस सेंकने के लिए घी
सबसे पहले ब्रेड की स्लाइस लें और बीच में गिलास रखकर काट लें.
Credit: Social Media
अब चीले के बैटर के लिए सामग्री अनुसार आइटम को एक बाउल में डालकर अच्छी तरह घोल लें.
Credit: Flickr
इसके बाद गैस पर पैन रखें और इसमें 2 चम्मच घी डालकर गरम करें. फिर इसमें ब्रेड की स्लाइस रखें.
Credit: Getty Images
अब ब्रेड की स्लाइस के अंदर गोल हिस्से में चीले का बैटर डाल दें.
Credit: Social Media
जब एक तरफ से सिक जाए तो पलटकर दूसरी तरफ से भी दबादबाकर सेक लें ताकि यह क्रिस्पी हो जाए.
Credit: Social Media