तापसी ने घर में उगाई ये खास सब्जी, बनाई ऐसी डिश जो हड्डियों को कर देगी लोहा

एक्ट्रेस तापसी पन्नू अपनी एक्टिंग स्किल्स के साथ-साथ फिटनेस के लिए भी खूब तारीफें बटोरती हैं.

credit: tapsee pannu instagram

तापसी खाने-पीने की भी बहुत शौकीन हैं. तापसी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें वह हाथों में पालक लिए दिख रहा है.

credit: tapsee pannu instagram

तापसी ने कैप्शन में लिखा है कि घर की खेती. अब घर में दाल-पालक  बनेगी.

credit: tapsee pannu instagram

इसका मतलब ये हुआ कि एक्ट्रेस ने पालक घर पर उगा रखी है. साथ ही पालक-दाल बनाने की तैयारी में हैं.

पालक में प्रोटीन, कार्ब्स, फाइबर, फैट, कैलोरी और पानी पाया जाता है.वहीं, दाल में प्रोटीन, कैल्शियम, आयरन और विटामिंस भरपूर होते हैं.

 दाल और पालक दोनों में कैल्शियम भरपूर मात्रा में होता है. ऐसे में हड्डियों को मजबूत रखने के लिए आपको दाल पालक की सब्जी का सेवन करना चाहिए.

 दाल और पालक की सब्जी में भरपूर फाइबर होता है. ये आपके पाचन तंत्र को बेहतर रखता है.

दाल और पालक में आयरन अच्छी मात्रा में होता है. ऐसे में इसे खाने से एनीमिया होने का जोखिम कम रहता है.

दाल-पालक में कई ऐसे जरूरी पोषक तत्व होते हैं जो आपकी मांसपेशियों को भी मजबूत करते हैं.