khajur dates

नारियल तेल में भिगोए हुए खजूर खाकर सोहा अली खान सही करती हैं या गलत, एक्सपर्ट्स ने बताया

AT SVG latest 1
soha ali khan 13

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान अपनी फिटनेस को लेकर बेहद ही सीरियस हैं. इसके लिए वह अपने खानपान पर भी विशेष ध्यान देती हैं.

soha ali khan 12

एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह रोजाना सुबह उठते ही खाली पेट सबसे पहले रात भर नारियल के तेल में भिगोए गए खजूर खाती हैं.

khajur88787778877887

हालांकि, एक्सपर्ट्स का कहना है कि जरूरी नहीं है कि कोकोनट ऑयल में रातभर भीगे हुए खजूर का सेवन करें. 

khajur878787878787878787

दरअसल नारियल तेल में ज्यादा मात्रा में सैचुरेटेड कैलोरी पाया जाता है. ऐसे में खजूर में भी कैलोरी कंटेट बढ़ सकता है,जिसके चलते वजन बढ़ सकता है.

khajur878787878

खजूर फाइबर, विटामिन्स और मिनरल्स का अच्छा स्रोत है. ऐसे में नारियल तेल में इसे भिगोकर खाने से इसका न्यूट्रीशन कंटेंट घट सकता है.

khajur88787778877887

उनका मानना है कि पानी में भिगोए गए खजूर को नारियल तेल में भिगोए गए डेट्स के मुकाबले ज्यादा आसानी से पचाया जा सकता है.

khajur dates

हालांकि, नारियल तेल में एमसीटी और  मीडियम चेन ट्रिगलीसेराइड्स  फैट पाया जाता है जो ब्रेन फंक्शन और बॉडी एनर्जी के लिए फायदेमंद माना जाता है.

dateenew 1557552019 749x421

बता दें कि खजूर फाइबर, विटामिन, पौटेशियम और मैग्नीशियम से भरपूर होते हैं. रोजाना भीगे खजूर खाने पर कब्ज की दिक्कत से छुटकारा मिलता है.

dates8878878787

भीगे खजूर खाने का एक फायदा यह भी है कि इनका सेवन शरीर से गंदे कॉलेस्ट्रोल को कम करने में फायदेमंद है. 

khajur dates

भीगे खजूर खाने का एक फायदा यह भी है कि इनका सेवन शरीर से गंदे कॉलेस्ट्रोल को कम करने में फायदेमंद है. 

भीगे खजूर में कई फायदेमंद खनिज जैसे मैग्नीशियम, सेलेनियम और मैंग्नीज होते हैं जो हड्डियों की सेहत पर अच्छा असर दिखाते हैं.