shri ram nene 1ITG 1741075180771

माधुरी दीक्षित के पति डॉ. श्रीराम नेने ने बताया कब्ज दूर करने का तरीका

AT SVG latest 1

28 april 2025

doctor nene

बॉलीवुड एक्ट्रेस के पति डॉ श्रीराम नेने एक जाने-माने हार्ट सर्जन हैं.

doctor nene

वह अक्सर हेल्थ से जुड़े मामलों पर अपनी जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं.

doctor nene

हाल ही में उन्होंने कब्ज से बचने और छुटकारा पाने के कुछ टिप्स अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.

madhuri dixit nene

डॉ श्रीराम नेने ने बताया कि अगर आपको कब्ज की समस्या है तो अपने फूड्स फाइबर इनटेक को बढ़ाएं.

Credit: Credit name

ge4184260f 1745818496

इसके लिए आपको साग, लौकी, गोभी समेत कई सारी हरी सब्जियों को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए.

WaterITG 1739889586419

डॉ श्रीराम नेने कहते हैं कि इस समस्या में आपको भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए.

cropped kabj988789989898

भरपूर पानी पीने से पेट में मौजूद टाइट स्टूल में नरमी आती है, जिससे आपको कब्ज और उसके दर्द से छुटकारा मिलता है.

diet & exercise

साथ ही रोजाना एक्सरसाइज और सही वक्त पर जगना-सोना भी आपको कब्ज जैसी दिक्कतों में फायदेमंद साबित होगा.