31 July 2024
aajtak.in
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के पति डॉ श्रीराम नेने जाने-माने कार्डियोथोरेसिक विशेषज्ञ हैं.
वह अक्सर स्वास्थ्य से जुड़ी हुई जरूरी जानकारियां सोशल मीडिया के जरिए शेयर करते रहते हैं.
डॉ श्रीराम नेने ने सुबह की ब्रेकफास्ट को लेकर एक वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है.
इसमें उन्होंने ब्रेकफास्ट में भूलकर भी शामिल ना करने वाले 5 फूड्स के बारे में बताया है.
डॉ श्रीराम नेने के मुताबिक, आप ब्रेकफास्ट में प्रोसेस्ड मीट, मीठी दही और सफेद ब्रेड ना शामिल करें.
इसके अलावा शुगरी सेरेल और फ्रूट जूस को भी सुबह के नाश्ते में शामिल नहीं करना चाहिए.
बता दें कि ब्रेकफास्ट में इन फूड्स का सेवन आपको मोटापे, डायबिटीज का शिकार बना सकता है.
साथ ही इनका सेवन हाई कोलेस्ट्रॉल की वजह भी बन सकता है. इसके चलते आपको हार्ट संबंधित बीमारियां होने का खतरा बढ़ सकता है.