मोटापा अपने साथ डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल जैसी कई तरह की बीमारियां लेकर आता है.
मोटापे से छुटाकारा पाने के लिए आपको अपने पसंदीदा डिशेज से भी किनारा करना पड़ता है.
इनमें बर्गर, पराठे यहां तक आपकी फेवरेट आइसक्रीम जैसे फूड्स भी शामिल हैं.
हालांकि, दीपिका पादुकोण की फिटनेस इंस्ट्रक्टर यास्मीन कराचीवाला ने आइसक्रीम बनाने के एक ऐसे रेसिपी के बारे में बताया है जिसकी मदद से आप अपना वजन तेजी से घटा सकते हैं.
Pic credit: yasminkarachiwala instagram
इस आइसक्रीम को बनाने के लिए आइस्कीम, मैपल सिरप, मेल्टेड डार्क चॉकलेट और अखरोट का इस्तेमाल किया गया है.
Pic credit: yasminkarachiwala instagram
बता दें कि सेब और अखरोट में फाइबर पाया जाता है जो आपके मेटाबॉलिज्म के लिए बेहतर है. बेहतर मेटाबॉलिज्म वेट लॉस की वजह बन सकता है.
Pic credit: yasminkarachiwala instagram
यह आइसक्रीम वेगन डाइट यानी ऐसे लोग जो गाय के दूध से बने आइसक्रीम का सेवन नहीं करते हैं उनके लिए भी परफेक्ट है.
Pic credit: yasminkarachiwala instagram
इसे बनाने के लिए सबसे पहले सेब को छीलकर टुकड़ों में काट लें और फिर सेब को उबाल लें.
Pic credit: yasminkarachiwala instagram
सेब के साथ पिघली हुई डार्क चॉकलेट ग्राइंडर में डालकर पीस लें. फिर इसमें मेपल सिरप मिला कर फिर से ग्राइंड कर लें.
Pic credit: yasminkarachiwala instagram
इस मिश्रण को आइसक्रीम के सांचों में डालें और ऊपर से अखरोट के टुकड़े डालें और फ्रीज करें.लीजिए तैयार हो गई आपकी वेट लॉस आइसक्रीम.
Pic credit: yasminkarachiwala instagram