अंडे उबालने का सही तरीका जानते हैं आप? याद रखें ये बातें

28,  May 

By: Aajtak.in

नाश्ते में लोग उबले हुए अंडे का सेवन करना पसंद करते हैं.

अंडे उबालते वक्त पता नहीं लगता कि वह उबल चुका है या नहीं. कई बार वह अंदर से कच्चा रह जाता है तो कई बार उबलकर पानी में ही छिलका छोड़ देता है.

तो आइए जानते हैं अंडे उबालने का सही तरीका क्या है?

अंडा चाहे कोई भी हो, इसे अधिकतम 14 मिनट तक का समय सही माना जाता है.

अगर हाफ बॉइल करना है तो 10 मिनट उबलने के बाद सीधा ठंडे पानी में डाल दीजिए.

वहीं, अगर आप अंडे को 15 मिनट तक उबालेंगे तो यह परफेक्ट अच्छी तरह उबल जाएगा.