31 दिसंबर 2022 By: Pallavi Pathak

लोगों का पसंदीदा है Blue Lagoon Mocktail,  झटपट करें तैयार

Blue Lagoon Mockail लोगों की पसंदीदा ड्रिंक में से एक है.

Pic Credit: urf7i/instagram

New Year पार्टी में आप ये फेवरेट ड्रिंक 2 मिनट में बनाकर सर्व कर सकते हैं. आइए जानते हैं विधि.

Pic Credit: urf7i/instagram

सामग्री- 15 ML नींबू का रस, 2 चम्मच blue curacao syrup, आधा गिलास स्प्राइट, 1 चम्मच चाशनी, 8 बर्फ के टुकड़े.

Pic Credit: urf7i/instagram

सबसे पहले 2 नींबू को छोटे-छोटे टुकड़े में काट लेंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब एक गिलास में नींबू के टुकड़े और नींबू का रस डालेंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram

मिश्रण को हल्का मैश करने के बाद इसमें चाशनी डाल दीजिए.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब ऊपर से बर्फ को कर्श करके डालेंगे और  मिश्रण को चला लेंगे.

Pic Credit: urf7i/instagram

इसके बाद गिलास में Blue Curacao सिरप की 1 चम्मच डालकर मिक्स कर दें. ( ये सिरप आपको मार्केट में मिल जाएगा).

Pic Credit: urf7i/instagram

ऊपर से पूरा गिलास स्प्राइट से भर दें.

Pic Credit: urf7i/instagram

अब अच्छे से चलाकर सर्व करें.

Pic Credit: urf7i/instagram