लोगों का पसंदीदा है Blue Lagoon Mocktail, झटपट करें तैयार
Blue Lagoon Mockail लोगों की पसंदीदा ड्रिंक में से एक है.
New Year पार्टी में आप ये फेवरेट ड्रिंक 2 मिनट में बनाकर सर्व कर सकते हैं. आइए जानते हैं विधि.
सामग्री- 15 ML नींबू का रस, 2 चम्मच blue curacao syrup, आधा गिलास स्प्राइट, 1 चम्मच चाशनी, 8 बर्फ के टुकड़े.
सबसे पहले 2 नींबू को छोटे-छोटे टुकड़े में काट लेंगे.
अब एक गिलास में नींबू के टुकड़े और नींबू का रस डालेंगे.
मिश्रण को हल्का मैश करने के बाद इसमें चाशनी डाल दीजिए.
अब ऊपर से बर्फ को कर्श करके डालेंगे और मिश्रण को चला लेंगे.
इसके बाद गिलास में Blue Curacao सिरप की 1 चम्मच डालकर मिक्स कर दें. ( ये सिरप आपको मार्केट में मिल जाएगा).
ऊपर से पूरा गिलास स्प्राइट से भर दें.
अब अच्छे से चलाकर सर्व करें.