रसोई में रखी ये तीन चीजें गैस से दिलाएंगी छुटकारा, यूं बनाकर पिएं ड्रिंक

 26 Aug 2023

By: Aajtak.in

बाहर का उल्टा सीधा खाने से कई तरह की परेशानियां हमारे पेट को जकड़ लेती है. खासकर लोगों को इनडायजेशन की समस्या का समाना करना पड़ता है.

Credit: dirghayu__organics

गैस की प्रॉब्लम होने से घबराहट और पेट दर्द होने लगता है. ऐसे में आप दवा के बिना घर में रखी चीजों से छुटकारा पा सकते हैं.

रसोई में रखी कुछ चीजों से आप राहत की ये ड्रिंक बनाकर गैस की प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते हैं. आइए जानते हैं रेसिपी-

Credit: dirghayu__organics

सबसे पहले एक भगोने मे गरम पानी कर लीजिए और फिर इसे एक गिलास में डाल दीजिए.

Credit: Pixabay

गरम पानी के गिलास में 4-5 पुदीने के पत्ते, 4- लौंग और आधा छोटी चम्मच हींग को कूटकर डाल दीजिए.

Credit: dirghayu__organics

इस 10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दीजिए. इसके बाद आधा नींबू निचोड़कर पी लीजिए.

Credit: dirghayu__organics