लाल या काला? गर्मियों में इस कलर के मटके का पानी रहेगा ज्यादा ठंडा

21 apr 2025

गर्मी आ गई है. ऐसे में पानी को ठंडा रखने के लिए मटकों की बिक्री भी बढ़ गई है.

हालांकि, खरीददारी करते वक्त अधिकतर लोग कंफ्यूज रहते हैं कि उन्हें किस रंग का मटका लेना चाहिए.

ऐसे में हम आपको बताएंगे कि किस कलर के मटके का इस्तेमाल पानी को लंबे वक्त ठंडा रखता है और फायदेमंद रखता है.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक लाल मटके को टेरेकोटा मिट्टी से बनाया जाता है. इसकी मिट्टी में छोटे-छोटे छेद होते हैं.

इन छेद से पानी रिसता रहता है जिससे मटके में मौजूद पानी ठंडा होता है. 

वहीं, काले मटके को काली मिट्टी से बना होता है. इसकी बनावट ऐसी होती है, जिससे यह लंबे वक्त तक पानी को ठंडा रखता है.

इसे कार्बोनाइज्ड क्ले पॉट भी कहा जाता है. इसकी सतह पर शैवाल और बैक्टीरिया जल्दी नहीं पनपते हैं.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक काले मटके के पानी में मिनरल्स भी ज्यादा पाए जाते हैं और सेहत के लिए फायदेमंद भी होते हैं.

एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आपको जल्दी ठंडा पानी चाहिए तो लाल मटके का इस्तेमाल करें. वहीं, लंबे वक्त तक ठंडे पानी के लिए काला मटका बेहतर है.