इस एक चीज के बिना अधूरी है बिरयानी, जानें सीक्रेट

01  July 2023

By: Aajtak.in

बिरयानी एक ऐसी डिश है जिसे देश-दुनिया में बड़ी चाव से खाया जाता है.

Biryani secret

Credit:  Pixabay

बिरयानी को बनाने का तरीका काफी खास होता है. लखनऊ से लेकर हैदराबाद की बिरयानी का लोग लुत्फ उठाना पसंद करते हैं.

Credit: Pixabay

खिले-खिले चावल, बढ़िया गोश्त और खुशबूदार मसालों के साथ दम देकर बिरयानी को पकाया जाता है.

Credit: Pixabay

लेकिन असल में बिरयानी देसी घी के बिना अधूरी है. अगर बिरयानी में देसी घी ना पड़े तो स्वाद और खुशबू दोनों अधूरे हैं.

Credit: Pixabay

चावलों की आखिरी लेयर लगाते वक्त ऊपर से घी जरूर डालें इससे काफी अच्छा टेस्ट आएगा.

Credit: Pixabay

इसके अलावा भगोने में बिरयानी डालने के बाद हल्का सा दूध भी डाला जाता है. इससे बिरयानी दूध की भाप में पकती है और हड्डियों का रस बना रहता है.

Credit: Pixabay

अब जब भी बिरयानी बनाएं तो घी और दूध डालना ना भूलें.

Credit: Pixabay