बॉलीवुड एक्टर जैकी श्रॉफ की बताई हुई ऐसी कई रेसिपी हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इनमें से एक है कांदा भिंडी की रेसिपी
कई लोगों ने उनकी कंदा भिंडी रेसिपी को ट्राई किया है. जैकी श्रॉफ की यह रेसिपी काफी जल्दी बनकर तैयार हो जाती है. चलिए जानते है इसको बनाने की विधि.
जैकी श्रॉफ बताते हैं कि आप सबसे पहले प्याज को चौकंडी (क्यूब) में काटकरं इसको पानी में रखें.
Credit: Getty Images
इसके बाद भिंडी को 1 इंच काटकर एक बाउल में निकाल लें.
Credit: Getty Images
इसके बाद एक पैन में थोड़ा सा तेल गर्म करके उसमें भिंडी और प्याज डाल दें.
आपकी भिंडी भाप में पक जाएगी. 5 मिनट बाद ढक्कन हटाएं और रोटी के साथ लुत्फ उठाएं.
Credit: Getty Images