दुर्गा पूजा: ऐसे बनाएं भोग वाली बंगाली खिचड़ी

8 March, 2022

बंगाल में नवरात्रि का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जाता है.

Pic Credit: urf7i/instagram

भव्य आयोजन, दुर्गा पूजन के साथ-साथ कई तरह के भोग भी लगाए जाते हैं जिसमें से एक है खिचड़ी (खिचुड़ी).

Pic Credit: urf7i/instagram

दुर्गा पूजा भोग के लिए आप भी इस बार बंगाली खिचड़ी का प्रसाद जरूर बनाएं. 

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: iStock by getty Images

आइए जानते हैं बंगाली स्टाइल में खिचड़ी तैयार करने की सही विधि क्या है.

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: iStock by getty Images

सामग्री:

1 कप गोबिंद भोग चावल
1/2 कप ड्राई रोस्ट मूंग दाल
2 आलू कटे हुए
1 कप कटी हुई फूलगोभी
1/2 कप मटर
1 कटा हुआ टमाटर
4 टेबल स्पून घी



Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: iStock by getty Images

मसाले:

3-4 लौंग
1 तेजपता
2 साबुत सूखी लाल मिर्च
1 दालचीनी स्टिक
2-3 हरी इलायची
2 टी स्पून अदरक का पेस्ट
1 टेबल स्पून जीरा पाउडर
2 बारीक कटी हरी मिर्च
1 टी स्पून हल्दी पाउडर
स्वादानुसार नमक

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: iStock by getty Images

सबसे पहले भुनी हुई दाल और चावल को एक भगोने में डालकर पानी से अच्छे से साफ करके साइड में रख दें.

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: iStock by getty Images

अब एक कढ़ाही में 3 चम्मच घी डालकर गर्म करें.

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: iStock by getty Images

ऊपर से तेज पत्ता, लाल मिर्च, दालचीनी स्टिक, लौंग, इलायची डालकर तड़का लगाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: iStock by getty Images

2-3 मिनट बाद तड़के में आलू, गोभी और मटर डालकर भूनें. पकने के बाद ऊपर से अदरक का पेस्ट और टमाटर डालकर चलाएं.

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: iStock by getty Images
Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: iStock by getty Images

अच्छी तरह भुन जाने के बाद मिश्रण में हल्दी पाउडर, नमक मिलाएं. सभी चीजों को 4-5 मिनट तक भूनें.

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: iStock by getty Images

अब साइड में रखे दाल और चावल डालकर चलाएं.

ऊपर से 2 कप पानी और भुना हुआ जीरा डालकर 10 मिनट
 के लिए ढक दें.

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: iStock by getty Images

पकने के बाद ऊपर से धनिया और घी डालकर सर्व करें.

Pic Credit: urf7i/instagram
Pic Credit: iStock by getty Images

Heading 2