पिंक सिटी का पिंक डोसा खाया आपने? जयपुरिया स्टाइल में यूं करें तैयार

 28 Aug 2023

By: Aajtak.in

राजस्थान की राजधानी जयपुर को पिंक सिटी के नाम से जाना जाता है. यहां की संस्कृति, खान-पान और जीवनशैली आकर्षित करती है.

Pink Dosa

Credit: Pixabay

गुलाबी नगर से पिंक डोसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यह दिखने में बेहद लजीज लग रहा है. आप इसे जरूर ट्राई करें.

Credit: foodie_by_mind instagram

1 चुकंदर 1 कप चावल का आटा,  ¾ चम्मच नमक  3 कप पानी डालकर आधी बारीक कटी प्य़ाज 2 बारीक कटी हरी मिर्च 2 चम्मच कटा हरा धनिया 4-5 कटे हुए परी पत्ते 1 चम्मच जीरा

Ingredients

Credit: Pixabay

सबसे पहले चावल को रातभर भिगोकर रख दीजिए. अगले दिन इसे पीसकर 3-4 घंटे खमीर उठने के लिए रख दें. इसमें 1 चुटकी सोडा मिला लें.

Credit: Getty Images

इसके बाद चुकंदर छीलकर और काटकर मिक्सर जार में आधा कप पानी के साथ स्मूथ पेस्ट तैयार करके डोसे वाले बैटर में मिला दें.

Credit:: Pixabay

चुकंदर का पेस्ट मिलाने के बाद इसमें ¾ चम्मच नमक डालकर अच्छे से फेंटते हुए एक घोल तैयार कर लेंगे.

Credit: Flickr

घोल तैयार करने के बाद उबले हुए आलू, आधा बारीक कटी प्य़ाज, 2 बारीक कटी हरी मिर्च, 2 चम्मच कटा हरा धनिया, 4-5 कटे हुए करी पत्ते, 1 चम्मच जीरा डालकर स्टफिंग बना लेंगे.

अब बीटरूट के घोल को एक बार चलाकर 1 कटोरी में बैटर लेकर पैन पर फैला दें. एक तरफ से सिकने के बाद इसमें आलू के मिश्रण की 2 चम्मच फैला लें.

Credit: foodie_by_mind instagram

अच्छी तरह सेंक लें और सांभर, चटनी के साथ सर्व करें.

Credit: foodie_by_mind instagram